स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 पर आधारित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 

स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 पर आधारित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 

29 Jun 2025 |  29

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बलियापुर (धनबाद)।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 पर आधारित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रभाष कुमार दास ने की। 

 

कार्यशाला में विभिन्न पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।इस अवसर पर गांव और पंचायत में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया।गांव और पंचायत में स्थित सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई पर विशेष जोर दिया गया। 

 

इस आयोजन में जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी,उषा महतो,पीएचइडी विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी,संजीत गोराय,हीरालाल मोदक,शैलेंन मंडल समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग