समाज कल्याण विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक संपन्न

समाज कल्याण विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक संपन्न

29 Jun 2025 |  29

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दुमका।समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), महिला पर्यवेक्षिका और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्रों में सेविका-सहायिका के रिक्त पदों के चयन के लिए ग्रामसभा में आमसभा का आयोजन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर दर्ज छात्राओं के डाटा का प्रभावी उपयोग कर लाभुक चयन का आदेश दिया।

 

बैठक में पोषण जागरूकता पर भी जोर देते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित करने का निर्देश दिया,जिससे बच्चों को ताजा और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली और स्वच्छ पेयजल की अनिवार्य व्यवस्था हो।

 

काठीकुंड प्रखंड की एक महिला पर्यवेक्षिका के पोषण ट्रैकर में आंगनबाड़ी विजिट की संख्या कम पाए जाने पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र के बंद होने की सूचना मिलती है, तो संबंधित सेविका, सहायिका और पर्यवेक्षिका पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

इसके अलावा वीडियो कॉल के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की उपस्थिति जांचने के लिए गठित कोषांग को भी निर्देश दिया गया कि यदि केंद्र बंद मिले या कोई कर्मी अनुपस्थित पाए जाए, तो तत्काल सूचना दें ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

 

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी पूर्ण हो चुके आंगनबाड़ी केंद्रों का स्थल निरीक्षण कर हैंडओवर प्रक्रिया पूर्ण की जाए। नव चयनित सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप का उपयोग सिखाने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी समुचित प्रशिक्षण का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागीय समन्वय और नियमित निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

ट्रेंडिंग