उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक  संपन्न,कहा-योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता एवं पारदर्शिता आवश्यक

उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक  संपन्न,कहा-योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता एवं पारदर्शिता आवश्यक

10 Jun 2025 |  31

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह।गिरिडीह समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में साइकिल वितरण,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना,एमएसडीपी/पीएमजेवीके के साथ कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

 

उपायुक्त रामनिवास यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा वर्ग, एवं अन्य जरूरतमंद वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पात्र लाभुकों तक पहुंचाया जाए।

 

छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन और वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि लाभुक छात्रों को समय से इसका लाभ दिया जाए,किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जाहेर स्थान घेराबंदी,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों की स्थिति और सुविधाओं का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

 

उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता,जवाबदेही एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त निर्देश दिया कि लाभुकों की पहचान, डाटा एंट्री एवं भुगतान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया।

 

बैठक में उपविकास आयुक्त,सिविल सर्जन ,जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर ,सरिया और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग