उपायुक्त ने बाल आश्रय गृह के बच्चों के साथ किया सीधा संवाद,आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

उपायुक्त ने बाल आश्रय गृह के बच्चों के साथ किया सीधा संवाद,आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

12 Jun 2025 |  31

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा बाल देखभाल संस्थान,बाल आश्रय गृह,पाकुड़ में आवासित बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उपायुक्त ने बाल देखभाल संस्थान के बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया।इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी दिनचर्या, आवश्यकताओं और समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

 

उपायुक्त मनीष कुमार ने बच्चों से आश्रय में दी जारी सुविधाओं के बारे में भी फीडबैक लिया। इस दौरान अभिभावकों ने बारी-बारी से बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त ने बच्चों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और उनके कल्याण के लिए काम जारी रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अभिभावकों से भी बच्चों के अंदर विश्वास पैदा करने और अपनी क्षमता अनुसार उनके जीवन के विकास में योगदान करने को कहा। 

 

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि बच्चों की समय- समय पर काउंसलिंग की जाए और बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।यह बच्चे भविष्य में अपने पैरों पर खड़े हों, इस दिशा में इनकी शिक्षा पर विशेष फोकस किया जाए और साथ ही इनके अंदर स्किल को भी बढ़ावा दिया जाए। नियमित रूप से दिए जाने वाले भोजन के अलावा पौष्टिक आहार से भरपूर खाना भी दिया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत समय- समय पर बच्चों का रुटीन चैकअप किया जाए। 

 

उपायुक्त मनीष कुमार ने बाल देखभाल संस्थान में उपलब्ध संसाधन और उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न संसाधन / सुविधाओं के संबंध में आश्रय गृह के संचालक से जानकारी प्राप्त किया और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।संवाद कार्यक्रम के तहत बाल आश्रय गृह के परिसर में उपायुक्त एवं विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा पौधारोपण किया गया।

 

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पाकुड़, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पाकुड़, जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी पदाधिकारी, बाल देखभाल संस्थान के संचालक, अधीक्षक समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग