जिला ओलंपिक संघ की बैठक संपन्न,ओलंपिक दिवस पर कई खेलों का होगा आयोजन 

जिला ओलंपिक संघ की बैठक संपन्न,ओलंपिक दिवस पर कई खेलों का होगा आयोजन 

12 Jun 2025 |  40

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद। आगामी 23 जून को ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिले में खेलों के आयोजन की रूप रेखा तय करने के लिए धनबाद जिला ओलंपिक संघ की बैठक बुधवार को दून पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ द्वारा सम्बद्ध विभिन्न खेल संघों द्वारा जिले के विभिन्न क्रीड़ास्थलों पर अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा। 

 

बैठक के दौरान सभी खेल संघों से उनके खेल के आयोजन से सम्बंधित प्रस्ताव आगामी 15 जून तक जिला ओलंपिक संघ को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।आगामी 16 जून को  संघ की एक बैठक आयोजित होगी,जिसमें सभी खेल संघ के प्रस्तावों पर चर्चा करने के उपरांत अंतिम निर्णय लिया जाएगा और सभी खेलों के आयोजन की तारीख और स्थान की घोषणा की जाएगी।

 

बैठक में संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी और महासचिव रंजीत केशरी के अलावा वरीय उपाध्यक्ष ज़ुबैर आलम, उपाध्यक्ष किरण रानी नायक, अरविन्द कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, अपर सचिव मनोज शर्मा, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास तथा सूरज वर्मा, कार्यकारी सदस्य प्रियरंजन कुमार, शिव कुमार महतो,फ़ैयाज़ अहमद, राजेश सिंह, सब्बीर आलम व अफ़ज़ल हाशमी आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग