पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।केन्द्र और। राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित आपूर्ति विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के निमित्त एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग में संचालित योजनाएं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना,सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना,नमक वितरण योजना,चीनी वितरण योजना,धान अधिप्राप्ति योजना,आदिम जनजाति समूह डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना,चना दाल वितरण योजना समेत अन्य योजनाओं का विस्तृत रूप से जानकारी दी।
अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी खाद्य सामग्री का ऑफलाइन वितरण नहीं करें।सभी प्रकार के रिपोर्ट अच्छे तरीके से उपलब्ध कराएं।उन्होंने कहा कि खाद्य वितरण से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में बारीकी से समझें।नियम और दिशा-निर्देश के अनुरूप काम करें।खाद्य का वितरण करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं करें।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट आहार के तहत हर माह के 6 तारीख को एक वितरण दिवस मनाया जाएगा। जिला के पदाधिकारियों द्वारा वितरण दिवस की निगरानी की जाएगी।दाल भात केंद्र और पीडीएस दुकानों को मॉडलाइज किया जाएगा।उपायुक्त ने सभी पीडीएस डीलर को निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए अनुरोध किया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जाड़े के मौसम में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के बीच जैकेट का वितरण किया जाएगा। साथ ही छूटे हुए कार्डधारियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्मार्ट पीडीएस के बारे में विस्तार से डीलरों को जानकारी दिया। उपायुक्त ने कहा कि इस माह सितंबर से लाभुकों को स्मार्ट पीडीएस के माध्यम से राशन दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, जिले के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता, सभी डोर स्टेप डिलीवरी, उठाव प्रभारी, पीईजी, महेशपुर, परिवहन सह हथालन अभिकर्ता उपस्थित थे।