एमजीएम थाने के पुलिस बल पर हमला
एमजीएम थाने के पुलिस बल पर हमला
03 Sep 2025 | 36
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,जमशेदपुर।एमजीएम थाना क्षेत्र के आरवीएस स्कूल के पास पुलिस बल पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक मामला सामने आया है। घटना के संबंध में एमजीएम थाने में एएसआई अमर सिंह राठौर के बयान पर 2 लोगों के खिलाफ नामजद और 8-10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
आरोपियों में सीतारामडेरा का सुमित बेक,डिमना लेक अलकतरा फैक्ट्री के बगल का रहने वाला गुहीराम सिंह के अलावा 8-10 अज्ञात शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि एक सितंबर की सुबह 11 बजे सूचना मिली थी कि आरवीएस स्कूल के पास विवाद हो गया है। इसके बाद पुलिस टीम पहुंची थी।पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया था,इस बीच ही पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल पर हमला कर दिया गया।नाजायज मजमा बनाकर लोगों ने सरकारी कार्य में भी बाधा डाला।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।