पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।सरला बिरला विश्वविद्यालय के अंतर्गत महादेवी बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी में करम पर्व की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रोफेसर गोपाल पाठक,कुलपति प्रोफेसर सी जगनाथन,कुलसचिव प्रोफेसर श्रीधर बी. डांडीन, प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा, प्रशासक आशुतोष द्विवेदी, उप प्राचार्या मीनल श्वेता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मिलकर आदिवासी संस्कृति और परंपरा को जीवंत किया। संस्थान की छात्राओं द्वारा आदिवासी परंपरा पर आधारित गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
प्रोफेसर गोपाल पाठक ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि करम पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भाईचारे,एकता और प्रकृति के संरक्षण का प्रतीक है। गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने की सीख दी।
प्रोफेसर सी जगनाथन ने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे आयोजनों के माध्यम से अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है तथा हमारी सांस्कृतिक विरासत को हमें न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी जीवित रखने की पुरजोर कोशिश करनी होगी। करम पर्व के महत्व पर संस्थान की प्राचार्या ने प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व प्रकृति के संरक्षण, भाईचारे और सामूहिक एकता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मीनल श्वेता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीषा कुमारी एवं अनीशा मालवा ने किया।
करम पर्व पर विवि में हुए आयोजन पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।