डॉ. हर्ष देव गुप्ता को होम्यो ग्लोबल लीजेंड अवार्ड से किया गया सम्मानित

डॉ. हर्ष देव गुप्ता को होम्यो ग्लोबल लीजेंड अवार्ड से किया गया सम्मानित

03 Sep 2025 |  38

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिध,चतरा। शहर के निवासी डॉक्टर हर्ष देव गुप्ता को विल्सन होम्योपैथिक द्वारा टीएसजी एमराल्ड व्यू होटल, टीएसजी एमराल्ड व्यू, अंडमान निकोबार में आयोजित सातवें होम्यो शिखर सम्मेलन में होम्यो ग्लोबल लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

29 अगस्त को आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के 90 होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. हर्ष देव गुप्ता को होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान को देखते हुए इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया। इस चार दिवसीय होम्यो शिखर सम्मेलन में होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 

 

डॉ. हर्ष देव गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से जवाबदेही बढ़ती है। वे होम्योपैथी का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे और होम्योपैथिक चिकित्सा से मरीजों का उचित उपचार करने का प्रयास करेंगे।

ट्रेंडिंग