जिले में नवचयनित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित,शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
जिले में नवचयनित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित,शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
03 Sep 2025 | 45
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा। विभागीय निदेशानुसार एवं झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक में जिले में कक्षा 6 से 8 (गणित एवं विज्ञान विषय) के 5 नवचयनित सहायक आचार्यों को हेमंत सोरेन सरकार द्वारा राजधानी रांची के धुर्वा में प्रोजेक्ट भवन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसी क्रम में को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 23 नवचयनित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री जी,उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया शन्नी राज एवं जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार उपस्थित रहे।
उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सभी नवचयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी से अपेक्षा है कि आप ईमानदारी, निष्ठा एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना तथा ड्रॉप आउट की समस्या को दूर करने की दिशा में सक्रिय पहल करना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि नई नियुक्तियों से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विद्यालयी शिक्षा में सकारात्मक सुधार होगा। इससे बच्चों के भविष्य निर्माण में नई ऊर्जा का संचार होगा और शिक्षा का स्तर और भी बेहतर बन सकेगा। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी नवचयनित सहायक आचार्यों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।