जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन बंद हो राज्य की सभी शराब दुकानें:वारिस
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन बंद हो राज्य की सभी शराब दुकानें:वारिस
03 Sep 2025 | 19
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मेदिनीनगर,पलामू।हम पार्टी जिला सचिव वारिस आलम ने झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से दैनिक पूर्वांचल सूर्य समाचार पत्र के माध्यम से मांग की है कि आने वाले 5 सितंबर को मुस्लिम धर्मावलंबी के सबसे बड़े त्योहार 12 रब्बी उल अव्वल (जश्ने ईद मिलादुन्नबी) जो महावीर और बुद्ध जयंती की तरह मुकदस व पवित्र है,उसी तरह इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब के पैदाइश का दिन भी पवित्र है।
वारिस आलम ने कहा हर साल बड़े ही धूमधाम,शांति,सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ यह पर्व मनाते है।पैग़म्बर साहब ने शराब को बुराइयों की मां बताया करते थे।हमारा पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ में भी शराब को हराम बताया गया है।इस दिन मुस्लिम समाज के लोग जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख निर्धारित मार्गों से गुजरते है, जिसमें पैगम्बर मोहम्मद साहब के अनुयायी नात शरीफ और कुरान के अन्य आयतों को पढ़ते हुए शामिल होते हैं। इसलिए इस त्योहार वाले दिन राज्य की सभी शराब दुकानों को बंद रखने की सलाह पेस की है।इस पर सरकार को गंभीरता पूर्वक अमल करने की मांग की है l