लगातार बारिश से घर और दुकान में घुसा पानी,आवागमन में हो रही परेशानी
लगातार बारिश से घर और दुकान में घुसा पानी,आवागमन में हो रही परेशानी
05 Oct 2025 | 25
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज। चक्रवात के प्रभाव और बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव से पहले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हुई।इसके बाद शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई मोहल्लों से लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने की सूचना मिल रही है।बैंक चौक,एलसी रोड,स्टेशन रोड,चौक बाजार,पेट्रोल पंप रोड समेत शहर की सभी प्रमुख सड़कें दरिया बन गई हैं। बारिश का पानी कई दुकानों में प्रवेश कर गया है। जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।
शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है,जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से धान की फसल को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। जलभराव और नमी के कारण मच्छर जनित रोगों, जैसे डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को साफ-सफाई रखने और मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी है, ताकि मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके।