जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन

जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन

05 Oct 2025 |  19

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शनिवार को पाकुड़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और अभिभावकों की सहभागिता से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात बच्चों से प्रार्थना और योग करवाया गया। बच्चों ने फूल,फल और पत्तों की मदद से पोषण माह थीम पर आकर्षक रंगोली बनाई।इसी क्रम में मां के नाम एक पेड़ विषय पर विशेष रंगोली बनाकर उन्हें पेड़ों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 

 

बच्चों ने पोषण पर आधारित कविताएं भी प्रस्तुत की,जिससे उनमें आत्मविश्वास और उत्साह का संचार हुआ। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों पर बने ABCD और 123 के शैक्षिक चित्रों की मदद से बच्चों ने खेल-खेल में पढ़ाई की। खाना खाने से पूर्व बच्चों को हाथ धोने और स्वच्छता की आदत के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया। कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण भी किया गया और माताओं को पोषण आहार से संबंधित पैकेट वितरित किए गए।

 

 उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के स्वस्थ भविष्य की नींव है।आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों में सही खान-पान, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का विकास करना अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि आज जिस उत्साह के साथ बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया है, वह बताता है कि समाज अब स्वास्थ्य और पोषण को लेकर गंभीरता से आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा स्वस्थ, पोषित और सशक्त बने। 

 

बता दें कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे और कार्यक्रम का लाभ उठाया।

ट्रेंडिंग