उपयुक्त ने आकांक्षी जिला और प्रखंड के विभिन्न सूचकांकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

उपयुक्त ने आकांक्षी जिला और प्रखंड के विभिन्न सूचकांकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की

05 Oct 2025 |  22

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा। शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आकांक्षी जिला और प्रखंड के विभिन्न सूचकांकों की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने की। इस अवसर पर जिले के प्रमुख विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

 

बैठक में सर्वप्रथम नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न सूचकांकों शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण,बुनियादी अवसंरचना,कृषि, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई।उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्यों को गति प्रदान करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

 

उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि विभागीय स्तर पर कार्यों में आने वाली बाधाओं एवं समस्याओं को त्वरित गति से हल करने के लिए आपसी समन्वय अनिवार्य है। सभी संबंधित विभाग अपनी उपलब्धियों का अद्यतन डेटा समय-समय पर संबंधित पोर्टल पर अपलोड कराएं ताकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले की स्थिति उत्कृष्ट बनी रहे।

 

बैठक में विशेष रूप से आकांक्षी प्रखंड मयूरहंड के सूचकांकों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि मयूरहंड प्रखंड के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि स्थानीय स्तर पर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से ही जिले के समग्र विकास को गति मिलेगी।

 

बैठक में कार्यान्वयन के दौरान आने वाली चुनौतियों व बाधाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित योजनाओं के लाभुकों को समयबद्ध लाभ उपलब्ध कराएं और प्रगति की नियमित समीक्षा करते रहें। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ नियमित बैठक कर कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से ही जिले का समग्र विकास संभव है।

 

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, जिला अग्रणी प्रबंधक, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के डीपीएम गौरव जायसवाल, पीरामल फाउंडेशन से अक्षय सिंह, रूम टू रीड संस्थान से  उत्सव आनंद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग