पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। नगर परिषद सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो एसएनआईडी कार्यक्रम (12 से 14 अक्टूबर) के सफल क्रियान्वयन के लिए अर्बन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि पाकुड़ शहरी क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक के कुल 11,600 बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए शहर में 68 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, ताकि किसी भी बच्चे को दवा से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु सहिया द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा नगर परिषद क्षेत्र में संचालित कूड़ा गाड़ी के माध्यम से भी आमजन तक संदेश पहुंचाया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस अभियान के तहत लक्ष्य रखा गया है कि पहले ही दिन बूथ पर 90 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए।
बैठक के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि पोलियो उन्मूलन के लक्ष्य की दिशा में सभी विभाग पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें ताकि जिले के एक भी बच्चे को पोलियो की दवा से वंचित न रहना पड़े।
बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर केके सिंह,विनोद कुमार वर्मा, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक, मृत्युंजय पांडे, नगर प्रबंधक, पोलियो कार्यक्रम के सुपरवाइज़र, जीएनएम, एएनएम, शहरी सहिया और शहरी एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे।