इटखोरी में बक्सा नदी के तेज बहाव में बहे युवक का अब तक नहीं चला पता,तीसरे दिन भी युवक की तलाश रही जारी,अब तक नहीं मिली सफलता

इटखोरी में बक्सा नदी के तेज बहाव में बहे युवक का अब तक नहीं चला पता,तीसरे दिन भी युवक की तलाश रही जारी,अब तक नहीं मिली सफलता

05 Oct 2025 |  37

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी (चतरा)। दशहरा का दिन इटखोरी के एक परिवार के लिए दुखद और पीड़ा दायक रहा। स्थानीय पूर्व मुखिया रतन शर्मा का भतीजा सोनू शर्मा बक्सा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना के तीसरे दिन तक सोनू का कोई आता पता नहीं है।बक्शा नदी के तेज बहाव में गुरुवार को बहे 30 वर्षीय युवक सोनू कुमार की तलाश घटना के तीसरे दिन भी जारी है। 

 

चतरा सांसद कालीचरण सिंह घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे थे।शुक्रवार को ही सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास भी नदी किनारे पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।सांसद कालीचरण सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस दुखद घटना पर दुख जताया। सांसद ने कहा कि इतनी देर तक सोनू का कोई सुराग न मिलना परिजनों के लिए बेहद दुखद है।सांसद ने तुरंत उपायुक्त कीतिश्री जी से फोन पर बातकर एनडीआरफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को जल्द बुलाकर मदद करने का आग्रह किया। हालांकि, उपायुक्त ने सांसद को बताया था कि एनडीआरफ की टीम बिहार में व्यस्त होने के कारण तुरंत बुलाना मुश्किल है। फिर भी उन्होंने मदद का आश्वासन दिया। सांसद ने पानी का बहाव तेज होने के कारण प्रशिक्षित टीम की जरूरत पर जोर दिया। 

 

शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने बताया कि एनडीआरफ की टीम का मेन ऑफिस और झारखंड में इसके तीन ऑफिस हैं। दुर्भाग्यवश आज दुर्गा पूजा विसर्जन के कारण एनडीआरफ की पूरी टीम व्यस्त है। विधायक ने बताया कि प्रशासन ने एनडीआरफ से बात कर ली है और कल (शनिवार) एनडीआरफ की टीम तलाशी अभियान में शामिल होने के लिए आएगी,किंतु दुर्गा पूजा के अवसर पर एनडीआरएफ टीम की प्रति नियुक्ति के कारण शनिवार को भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच सकी। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से सोनू की तलाश जारी है। 

 

समाचार लिखे जाने तक तीन दिन पूर्व नदी की धारा में सोनू का कोई अतापता नहीं चला। वर्तमान में गोताखोरों की स्थानीय टीम लगातार नदी में सोनू को तलाशने का प्रयास कर रही है, लेकिन तेज बहाव के कारण स्थानीय गोताखोरों को अब तक सोनू को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई है। इस बीच तीन दिन बीत जाने से परिजनों की उम्मीदें टूटती जा रही हैं और परिजनों  में मायूसी का माहौल छाया हुआ है।

ट्रेंडिंग