चौपारण प्रखंड में चक्रवर्ती वर्षा से फसलें बर्बाद,अंचल अधिकारी ने किसानों से आवेदन देने की अपील की,कहा-नुकसान का होगा आकलन,मिलेगी सहायता व राहत

चौपारण प्रखंड में चक्रवर्ती वर्षा से फसलें बर्बाद,अंचल अधिकारी ने किसानों से आवेदन देने की अपील की,कहा-नुकसान का होगा आकलन,मिलेगी सहायता व राहत

03 Nov 2025 |  16

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।लगातार हो रही तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। चौपारण प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में धान सहित अन्य फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।खेतों में जलभराव से फसलें गिर गई हैं और कटाई से पहले ही नुकसान का अंदेशा बढ़ गया है।इस स्थिति को देखते हुए प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है। अंचलाधिकारी संजय कुमार यादव ने किसानों से अपील की है कि जिनकी फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वे जल्द से जल्द अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करें। 



अंचलाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि किसानों की समस्या गंभीर है और सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजी जाएगी,ताकि प्रभावित किसानों को आपदा राहत योजना के तहत मुआवजा मिल सके।



संजय कुमार यादव ने कहा कि किसान अपने आवेदन के साथ आवश्यक कागजात और पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं,जिससे प्रखंड स्तरीय जांच टीम द्वारा सटीक मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया नोडल पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सह अपर समाहर्ता, हजारीबाग के निर्देशानुसार शुरू की गई है।



प्रखंड प्रशासन ने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि योग्य किसानों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से धान की फसल गिरने और खेतों में पानी भरने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। प्रशासनिक टीम जल्द ही गांवों का दौरा कर नुकसान का सर्वेक्षण और रिपोर्ट तैयार करेगी।ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर किसानों को समय पर राहत दिलाएगा।


ट्रेंडिंग