देशहित में कठोर निर्णय लेने की अद्वितीय क्षमता थी इंदिरा गांधी में:राधा कृष्णा किशोर 

देशहित में कठोर निर्णय लेने की अद्वितीय क्षमता थी इंदिरा गांधी में:राधा कृष्णा किशोर 

03 Nov 2025 |  16

 



 पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मेदिनीनगर,पलामू। हेमंत सोरेन सरकार में वित्तमंत्री राधा कृष्णा किशोर ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी,जो देश हित में कठोर निर्णय लेने मे अद्वितीय थीं।राधा किशोर कृष्णा गत दिवस इंदिरा गांधी की पुण्य थी पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह क़ो सम्बोधित कर थे।



वित्तमंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि पहलगाम कांड वर्तमान केंद्र सरकार की प्रसाशनिक विफलता का परिणाम है।राष्ट्र की एकता क़ो मजबूती प्रदान करने में इदिरा जी जैसा नेता नहीं हुआ।आधुनिक भारत के निर्माण में इनका बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि आज की तिथि में जो विकास हुआ वह कांग्रेस की देन है। देश में अनको इस्पात संयन्त्र, एम्स, तथा रेलवे का जो विस्तार दिख रहा है वह कांग्रेस सरकार की देन है।



कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अथिति राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि कांग्रेस के नव जवान कार्यकर्त्ताओं क़ो वर्तमान सरकार से यह पूछना चाहिए की इन ग्यारह वर्षों मे आपने कितना एम्स, कितना इस्पात संयंत्र तथा कितना रेलवे का विस्तार किया, जवाब शून्य होगा।ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए किशोर ने कहा की इसमें भारतीय सेना ने अपूर्व शौर्य का परिचय दिया।अगर इस समय इंदिरा जी होती तो पीओके भारत के नक्से में जुड़ गया होता।



राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि इंदिरा गांधी पाकिसान क़ो तोड़कर बांग्लादेश बनाया तथा तिरानवे हजार पाक सैनिकों क़ो घुटने टेंकने तथा आत्मसमर्पण करने क़ो वाध्य किया।किशोर ने कहा कि इंदिरा जी जमीन और जनता से जुडी हस्ती थी जो पलामू के महां अकाल के समय पंडवा ग्राम की सुखमनी देवी के घर मे प्रवेश कर मकई से तैयार भोजन चखा तथा पूरे पलामू में अकाल से लड़ने के लिये संसाधन,अन्न, वस्त्र उपलब्ध कराया।इसके साथ देश क़ो अकाल से निपटने हेतु बड़े-बड़े बांध तथा सिचाई परियोजनाओ का जल बिछाया,जो आज भी क़ृषि क्रांति एवम हरित क्रांति का वाहक बना हुआ है।किशोर ने कहा कि 2014 से 2025 तक पांच बार अकाल पड़ा,लेकिन यहां की जनता की सुध किसी सरकारी अमले ने नहीं ली।



 विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि इंदिरा गांधी का साहस उनका आत्मबल था।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रशांत किशोर के प्रबंध कौशल तथा नेतृत्व कौशल की सराहना करते हुए कांग्रेस नेता शशि भूषण राय ने कहा कि जिले के कोने-कोने से कांग्रेस जानो क़ो इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा करना प्रशांत जैसे युवा नेतृत्व से ही संभव है।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने किया और अध्य्क्षता कांग्रेस के युवा नेता प्रशांत किशोर ने किया।



कार्यक्रम में वरिष्ठ कोंग्रेसी दीनानाथ तिवारी, लक्ष्मी नारायण तिवारी,केदार पासवान, अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र पांडे, जैनुल हक़ सीदीकी,पूर्णिमा पाण्डेय,मोहम्मद सालाहुदिन, सरताज खान, रहमतुलाह अंसारी, बाबूलाल पाठक, लखन दुबे, राकेश दुबे सिरमा, शोभा देवी, हीतनारायन सिंह, संकर पासवान, अशोक पासवान, गोपाल पासवान, शक्ति संकर गुप्ता, दयासिंह, अखिलेश कुमार सिंह डिकू सिंह, लवलीन प्रसाद यादव, उपेंद्र सिंह, रबिन्द्र कुमार सिंह, सहादत अंसारी, अशोक प्रसाद, हसीब खान, गम्हेथा की पूर्वमुखिया सबीहा नाज और  काफ़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे l


ट्रेंडिंग