चतरा में सड़क सुरक्षा को लेकर रफ़्तार घटाओ,सुरक्षा बढ़ाओ अभियान हुआ शुरू
जिला परिवहन विभाग द्वारा पूरे जिले में सात नवंबर तक चलेगा जागरूकता कार्यक्रम
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय की ओर से रफ़्तार घटाओ,सुरक्षा बढ़ाओ विशेष अभियान का गुरुवार को शुभारंभ किया गया है।यह अभियान 3 नवंबर से 7 नवंबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी माहेश्वरी प्रसाद यादव,मोटरयान निरीक्षक और परिवहन विभाग की टीम द्वारा बस,ऑटो,मैजिक,टेम्पो समेत अन्य सवारी और निजी वाहनों में प्रतिबंधित रफ्तार और सुरक्षित ड्राइविंग संबंधी संदेशों से युक्त स्टिकर व बैनर लगाए जा रहे हैं। साथ ही माइकिंग के माध्यम से लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी लगातार की जा रही है।
अभियान के दौरान बाइक चलाने वाले को हेलमेट और वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट का उपयोग करने,ओवरलोडिंग से बचने,नाबालिग चालक पर पूर्ण प्रतिबंध और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने जैसे विषयों पर विस्तार से जागरूक किया जा रहा है।
जिला परिवहन पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि सड़क पर लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है। वाहन चालक सावधानी बरतें, गति सीमा का पालन करें और ट्रैफिक नियमों का सदैव सम्मान करें।जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
महेश्वरी प्रसाद ने कहा अभियान के दौरान जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है।वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। हमारा उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना एवं सुरक्षित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रति लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है तथा परिवहन विभाग उम्मीद जता रहा है कि जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी।