एसपी अंजनी अंजन की अपराध समीक्षा बैठक संपन्न,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

एसपी अंजनी अंजन की अपराध समीक्षा बैठक संपन्न,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

21 Nov 2025 |  14

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हजारीबाग।हज़ारीबाग़ पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाना, अपराध नियंत्रण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करना, बेहतर परिणाम देने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करना था।



बैठक में एसपी अंजनी अंजन ने सभी पदाधिकारियों से अपराध नियंत्रण,संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी,लंबित मामलों के निपटारे,महिला सुरक्षा,साइबर अपराध,सड़क सुरक्षा और नशा उन्मूलन अभियानों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।एसपी ने थानों में दर्ज आपराधिक मामलों की स्थिति, गिरफ्तारी,चार्जशीट दाखिल करने में तेजी और गश्त व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।इस दौरान जिन अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य,त्वरित कार्रवाई और बेहतर अपराध नियंत्रण का प्रदर्शन किया, उन्हें एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



सम्मानित अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि समर्पण,तत्परता और इमानदारी के साथ काम करने वाले अधिकारी जिले की कानून-व्यवस्था को नई दिशा देते हैं।उनका यह कार्य अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायी है।



एसपी अंजनी अंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की सुरक्षा और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए थानों में पारदर्शिता, पीड़ितों की त्वरित सुनवाई, रात्रि गश्त बढ़ाने और पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।एसपी ने कहा कि अपराध मुक्त और सुरक्षित हजारीबाग बनाने के लिए पुलिस प्रशासन अपनी हर संभव कोशिश जारी रखेगा।बता दें कि बैठक में जिले के सभी डीएसपी,थानाध्यक्ष,शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


ट्रेंडिंग