नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा,उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा,उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

31 Jan 2026 |  14

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगर पालिका) उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में नगर पालिका चुनाव को लेकर समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान निर्वाचन से जुड़े विभिन्न कोषांगों-वाहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, लॉजिस्टिक कोषांग, मटेरियल कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, लेखा कोषांग, आदर्श आचार संहिता(एमसीसी) कोषांग सहित अन्य सहायक कोषांगों की एक-एक कर विस्तृत समीक्षा की गई। प्रत्येक कोषांग द्वारा अब तक की गई तैयारियों की स्थिति की जानकारी ली गई और आवश्यक सुधारात्मक और कार्यान्वयन संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। 



उपायुक्त दिनेश यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध,निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। 



बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने चुनाव अवधि के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।एसपी ने कहा कि नगर पालिका निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान तथा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन हेतु सतत निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।एसपी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की। 



बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, नोडल पदाधिकारी नगर पालिका कोषांग-सह- उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधरनगर प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवीश राज सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।


ट्रेंडिंग