धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नामांकन से पहले  बाबा श्याम के दरबार में टेका माथा,भव्य रैली के साथ किया नामांकन

धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नामांकन से पहले  बाबा श्याम के दरबार में टेका माथा,भव्य रैली के साथ किया नामांकन

31 Jan 2026 |  24

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,झरिया/धनबाद।नगर निकाय चुनाव के लिए पूर्व मेयर महापौर पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को झरिया के प्रसिद्ध खाटू वाले बाबा श्याम मंदिर में पत्नी बीना अग्रवाल के साथ माथा टेका।मंदिर समिति के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।



चंद्रशेखर अग्रवाल ने बाबा श्याम की पूजा-अर्चना कर धनबादवासियों की सुख-समृद्धि और अपनी चुनावी विजय की कामना की। चंद्रशेखर ने कहा कि आज एकादशी का पावन दिन है और बाबा के बिना यह दिन अधूरा है,मैं धनबाद की जनता से आशीर्वाद मांगता हूं ताकि वे मुझे पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी सेवा करने का अवसर दें।



नामांकन से पहले समर्थकों के साथ झरिया से समाहरणालय तक निकाली गई भव्य रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।रैली झरिया से धनसार,शक्ति मंदिर,नया बाजार,राजेंद्र सरोवर,सिटी सेंटर होते हुए मेमको मोड़ तक पहुंची,जहां से चंद्रशेखर अग्रवाल पैदल समाहरणालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष जमा किया।



नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्य जनता के लिए स्पष्ट हैं। चंद्रशेखर ने जनता से फिर से सेवा का मौका मिलने पर धनबाद के विकास को और मजबूती से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।


ट्रेंडिंग