अब शुरू होगा IPL के टॉप चार का मुकाबला
लायंस से भिड़ेंगे रॉयल, सनराइजर्स टकरायेंगे नाईटराईडर्स से.
23 May 2016 | 694
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की दिल्ली डेयरडेविल्स पर जीत के साथ ही आईपीएल-9 का लीग लेवल खत्म हो गया। 24 मई से क्वालिफायर राउंड शुरू होगा। पहला मैच बेंगलुरु और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा। एक तरफ 'रिकॉर्ड्स के बादशाह' विराट कोहली रहेंगे तो दूसरी ओर फटाफट क्रिकेट के मास्टर कहे जाने वाले सुरेश रैना की टीम होगी। दोनों ही टीमें जोरदार फॉर्म में हैं तो मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
वहीँ दूसरी ओर क्वालीफाएर्स में गौतम गंभीर के सामने आस्ट्रेलियन धमाका वार्नर हैदरबाद सनराइजर्स की चुनौती पेश करेंगे. इस मैच में जितने वाली टीम कोहली या रैना में से जिसकी टीम हारेगी उससे भिड़ेगी. इसके बाद ही फाइनल का फैसला होगा.