कोहली दुनिया के तीसरे सबसे महंगे बिकाऊ खिलाड़ी

खेल पत्रिका स्पोर्टस प्रो के अनुसार विराट कोहली मेस्सी ,बोल्ट, रोनाल्डो से भी आगे..

27 May 2016 |  774

नई दिल्ली। रनों का पर्याय बन चुके तथा आई.पी.एल. में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अब अपनी इस सफलता को एक अलग ही स्तर तक ले जा रहे हैं। खेल पत्रिका स्पोर्टस प्रो के अनुसार विराट कोहली दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बिकाऊ खिलाड़ी है। खास बात यह है कि कोहली ने इस लिस्ट में दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर लियोनेल मेसी और महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को भी पछाड़ दिया है। कोहली को बॉस्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफन करी और फुटबॉल क्लब जुवेंटस के खिलाड़ी पॉल पोग्बा के बाद तीसरे स्थान पर जगह मिली है। कोहली गोल्फर जॉर्डन स्पीथ से कुछ ही अंक आगे है वहीं जोकोविच इस लिस्ट में 23वें नंबर पर है और मेसी 27वें नंबर पर। इसके अलावा उसेन बोल्ट 31वें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। गौरतलब है कि टॉप 50 में भारत की एक और खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी जगह बनाने में कामयाब हो गई है।

ट्रेंडिंग