जिम्बाव्वे-वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान.
क्या नए चेहरे लगायेंगे मौके पर चौका?
23 May 2016 | 838
नई दिल्ली। जिम्बाव्वे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिम्बाव्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र धोनी के अलावा सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे।
जिम्बाव्वे दौरे के लिए टीम
जिम्बाव्वे दौरे में टीम में कप्तान एम एस धोनी के अलावा केएल राहुल, फैज फैजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाति रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरां, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट, यजुवेंदर चहल।
जिम्बाव्वे दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। टीम में फैज फजल, करुण नायर और जयंत यादव तीन नए चेहरे हैं जो पहली बार वनडे मैच खेलेंगे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, तेजेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्दिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मो. शमी, भुवनेश्वर, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी।