टीम इंडिया के लिए तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका

07 Oct 2014 |  968

कोच्चि: भारतीय क्रिकेट टीम कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसके लिए केवल जीत के बजाय आगामी चुनौतियों के लिए घरेलू मैदान पर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका होगा। भारत के लिये वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की यह सीरीज वर्ष की आखिरी घरेलू सीरीज होगी। इसके बाद उसकी नजरें आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और फिर अगले वर्ष आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्वकप पर भी लगी हुई हैं। इसी के साथ टीम इंडिया के पास अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुये वेस्टइंडीज के इस मैदान पर जीत की हैट्रिक बनाने का भी मौका होगा। कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में एकदिवसीय मैचों की शुरूआत एक अप्रैल 1998 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से हुई थी। तब से लेकर अब तक यहां नौ मैच खेले जा चुके हैं जिनमें भारत ने छह जीते हैं। दो हारे हैं और एक रद्द रहा है। भारत का इस मैदान पर यह 10वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मैच है।

ट्रेंडिंग