सरकारी योजना के लाभ से अब तक वंचित है भोजपुर पंचायत अन्तर्गत ग्राम तिलजोरी,योजनाओं का लाभ उठा रहे मुखिया,वार्ड सदस्य और अन्य पदाधिकारी

सरकारी योजना के लाभ से अब तक वंचित है भोजपुर पंचायत अन्तर्गत ग्राम तिलजोरी,योजनाओं का लाभ उठा रहे मुखिया,वार्ड सदस्य और अन्य पदाधिकारी

14 Jul 2024 |  29

 

प्रतिनिधि,देवघर।देवीपुर प्रखंड के भोजपुर पंचायत अंतर्गत तिलजोरी गांव के सभी ग्रामीण अभी तक सभी सरकारी योजना के लाभ से वंचित हैं। जहां-तहां बरसात के पानी का ठहराव हो रहा है,जिससे कई बीमारियों उत्पन्न होने की संभावना है।साथ ही आनेजाने वाले मार्ग भी कीचड़ और पानियों से भरा पड़ा है। 

 

प्राथमिक विद्यालय के आसपास भी पानी का जमाव है,जिसके वजह से विद्यार्थियों को आनेजाने में असुविधा होती है,जिस पर वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया तक की नजर अब तक नहीं पड़ी हुई है।

 

आपको बताते चलें कि सरकारी योजनाओं के अंतर्गत चाहे वह आवास योजना हो या फिर कोई भी सरकारी योजना का लाभ जो ग्रामीणों को मिलना है उसके लिए उन्हें रिश्वत देना पड़ता है।सरकारी योजनाओं से देवीपुर प्रखंड से पंचायत तक के सभी पदाधिकारी फलफूल रहे हैं,लेकिन इसका लाभ अब तक ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है।अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता वाली कहावत इन अधिकारियों में देखने को मिल रही है।अब देखना यह है की पंचायत स्तरीय पदाधिकारी सोकर कब जागते हैं।

ट्रेंडिंग