बालूमाथ बीडीओ ने प्रखंड में संचालित अबुआ आवास व विकास योजनाओं का किया निरीक्षण
बालूमाथ बीडीओ ने प्रखंड में संचालित अबुआ आवास व विकास योजनाओं का किया निरीक्षण
03 Aug 2024 | 86
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ,लातेहार।प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने बालूमाथ प्रखंड में संचालित अबुवा आवास और विकास योजना का शुक्रवार को स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मारंगलोइया गांव में संचालित अबुआ आवास के लाभुकों को सह समय आवास निर्माण कर पूर्ण करने की बात कही और कई जरूरी दिशा निर्देश दिया। संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित कर्मियों को नियमानुसार कार्य को समय पर पूरा करने की बात कहते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक आशीष केशरी के अलावा प्रखंड के अन्य कर्मी मौजूद रहे।