झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शिविर का आयोजन,बड़ी संख्या शिविर में पहुंची महिला आवेदक,सर्वर डाउन रहने के कारण नहीं हुआ एक भी आवेदन ऑनलाइन

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शिविर का आयोजन,बड़ी संख्या शिविर में पहुंची महिला आवेदक,सर्वर डाउन रहने के कारण नहीं हुआ एक भी आवेदन ऑनलाइन

04 Aug 2024 |  154

 

 पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,चतरा।पत्थलगड़ा प्रखंड के सभी पंचायतों में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शनिदेव को शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं ने अपने-अपने आवेदन भरकर शिविर में पहुंची,जहां सिंघानी मुखिया राधिका देवी,बरवाडी मुखिया संदीप सुमन उर्फ महेश दांगी,नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिंहा,नावाडीह मुखिया कंचन देवी, मेराल मुखिया नीतू देवी,पंचायत सचिव श्वेता कुमारी के अलावा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।सभी उपस्थितों ने एक-एक आवेदन को जांचकर और आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति लेकर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया की।

 

ऑपरेटरों ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शिविर के पहले दिन 3 अगस्त शनिवार को सर्वर डाउन रहने और लगातार प्रयास करने के बावजूद भी एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया।वहीं महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंचकर अपने-अपने आवेदनों को ऑनलाइन कराने को लेकर देर दोपहर तक बैठी नजर आईं। इस दौरान पत्थलगड़ा बीडीओ राहुल देव ने लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को मंईयां योजना के बारे में जानकारी देते हुए सभी को लाभ लेने को कहा है। 

 

बता दें कि शिविर को लेकर सभी जगह पर प्रज्ञा केंद्र संचालकों के अलावा अन्य कंप्यूटर ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व किया गया है।शिविर का आयोजन 3 अगस्त से लेकर 10 अगस्त दिन शनिवार तक किया जाएगा,जिसमें सभी योग्य महिलाओं का आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति लेकर ऑनलाइन की प्रक्रिया की जाएगी।इस योजना में 21 से 50 वर्ष के महिलाओं को प्रति माह हजार रुपए यानी साल में कुल 12000 रूपये दी जाएगी।

ट्रेंडिंग