जगन्नाथपुर में डाक कांवरिया के लिए विभिन्न बोल बम सेवा समिति द्वारा किया गया सेवा

जगन्नाथपुर में डाक कांवरिया के लिए विभिन्न बोल बम सेवा समिति द्वारा किया गया सेवा

13 Aug 2024 |  14

 

प्रतिनिधि,जगन्नाथपुर।सावन के चौथी सोमवार को भगवान शिव के दर्शन को सैकड़ों बोल बम कांवरियों और डाक कांवरियों का दल मुर्गा महादेव जल चढ़ाने व दर्शन के लिए पैदल निकले।इस मौके पर जगन्नाथपुर,हाटगम्हरिया,जयपुर,
कोचड़ा,केंद्रपोसी,कोटगढ़,मैरमसाई आदि जगहों में समाजसेवियों और अन्य गणमान्य महिला पुरुष तथा युवा युवतियों की टोली ने इनकी सेवा की। 

 

जगन्नाथपुर में कांवरियों के लिए गंगोत्री बोल बम सेवा समिति के द्बारा कांवरियों के लिए विशेष सेवा प्रदान किया गया।इस अवसर पर गंगोत्री बोल बम समिति के द्बारा डाक बम कांवरियों के लिए दवा,खाने की व्यवस्था पेयजल और चाय की व्यवस्था के अलावा एंबुलेंस की विशेष व्यवस्था उपलब्ध थी।वही गंगोत्री बोल बम सेवा समिति के संरक्षक जेएन दास के द्वारा जमशेदपुर कलाकारों के द्बारा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,पूर्व सांसद गीता कोड़ा,अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा व प्रखंड पदाधिकारी अमित मिश्रा मौजूद थे।इस अवसर पर कमिटि के ग्रामीण मुंडा विकास महापत्रो,सुबोद साव,सोनू सागर,गौतम महतो,जीतू गुप्ता,काशीनाथ तिवारी,संग्राम सिंह,संजीत प्रधान,उदय दास,सोनू दास,गोविंद दास,विशाल गोप,रोहित मिश्रा,राजकिशोर नायक,राजकुमार शर्मा,दिलिप पाटेल व गंगोत्री के डॉक्टर के अलावा उनके तमाम कर्मचारी उपस्थित थे।

 

इस मौके पर राम महावीर मंदिर गोपल निषाद,सिंह मार्केट में बसंत सिंह के नेतृत्व में भी भंडारा हुआ।जगह-जगह कांवरियों की चिकित्सीय सेवा भी की गई। भंडारे का आयोजन कराने में गोपाल निषाद,बसंत सिंह,विक्रम सिंह,मनोज निषाद,चंदन साव,आकाश निषाद,विजय नायक,संजय निषाद,घनश्याम साहनी,देवेन्द्र नाग मुंडा,बबलू गोप,खिरोद सिंह,ईनो गोप, दीनानाथ गोप आदि लोगों ने सराहनीय योगदान दिया।

ट्रेंडिंग