चेंबर चुनाव:टीम परेश गट्टानी ने पदयात्रा कर सदस्यों से किया संपर्क
चेंबर चुनाव:टीम परेश गट्टानी ने पदयात्रा कर सदस्यों से किया संपर्क
21 Sep 2024 | 11
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची। फेडरेशन झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम परेश गट्टानी के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को लालजी हिरजी रोड,विष्णुगली लेन,एसएन गांगुली रोड,बड़ालाल स्ट्रीट और लेक रोड में पदयात्रा कर व्यवसायियों से संपर्क साधा। इस दौरान टीम के सदस्यों ने व्यापारियों के समस्याओं की जानकारी ली। क्षेत्र के व्यापारियों ने वर्तमान टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए एकमत से अपना मत टीम के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में करने का भरोसा दिलाया।
पदयात्रा में परेश गट्टानी के अलावा आदित्य मल्होत्रा,अमित शर्मा,अनिल अग्रवाल, डॉक्टर अभिषेक रामाधीन,ज्योति कुमारी,मुकेश अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,नवजोत अलग,प्रवीण लोहिया,राहुल साबू,राम बांगड़,रोहित अग्रवाल,रोहित पोद्दार, साहित्य पवन,शैलेश अग्रवाल,संजय अखौरी,सुनील केडिया, सुनील सरावगी,विकास विजयवर्गीय,विमल फोगला शामिल थे।