सीसीएल रजरप्पा द्वारा सीएसआर के तहत कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ

सीसीएल रजरप्पा द्वारा सीएसआर के तहत कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ

15 Jan 2025 |  4

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रजरप्पा।सीसीएल रजरप्पा ने ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए कंबल वितरण अभियान शुरू किया है।इस अभियान की शुरुआत महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद ने संविदा वाहन चालकों के बीच कंबल बांटकर की।इस पहल के अंतर्गत 1500 कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है।कंबल वितरण अभियान के तहत जिला प्रशासन,सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कमांड क्षेत्र में जरूरतमंद लाभार्थियों तक कंबल पहुंचाए जाएंगे। 

 

इस अवसर पर महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद ने कहा कि सीसीएल अपने सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से कमांड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है।

 

इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी (रजरप्पा) आरके सिंह,स्टाफ अधिकारी (खनन) गौतम नाथ,स्टाफ अधिकारी (पी एंड पी) पीके रामदास,स्टाफ अधिकारी (उत्खनन) एसके सिन्हा,स्टाफ अधिकारी (ई&एम) राजेश कुमार,क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी बैद्यनाथ,स्टाफ अधिकारी (सेफ्टी) सुबोध चौधरी, स्टाफ अधिकारी (सिविल) विमल कुमार आजाद, स्टाफ अधिकारी (एम एम) गौरव शर्मा, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी राजेश्वर शर्मा, सर्वे अधिकारी विनोद कुमार, विवेक द्विवेदी, और नोडल अधिकारी (सीएसआर) आशीष झा उपस्थित थे।

 

बता दें कि यह पहल सीसीएल के सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

ट्रेंडिंग