कौलेश्वरी मकरसंक्रांति के अवसर पर विदेशी पर्यटकों से रहा गुलजार

कौलेश्वरी मकरसंक्रांति के अवसर पर विदेशी पर्यटकों से रहा गुलजार

15 Jan 2025 |  4

कौलेश्वरी मकरसंक्रांति के अवसर पर विदेशी पर्यटकों से रहा गुलजार

 

मंदिर में टेका माथा,आकाश लोचन भ्रमण कर मोबाइल में मनोरम दृश्यों को किया कैद

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हंटरगंज (चतरा)। प्रखंड क्षेत्र के मां कौलेश्वरी मंदिर परिसर में मंगलवार को भूटान के पर्यटकों का एक जत्था पहुंचा,इसमें महिला पर्यटक भी थीं।यहां आकर पर्यटकों ने सबसे पहले मां कौलेश्वरी मंदिर पर्वत पर स्थित सरोवर में डुबकी लगाया।इसके बाद कौलेश्वरी मंदिर और बौद्ध प्रतिमा में पूजा अर्चना की।पूजा अर्चना के बाद सभी ने पहाड़ के तलछटी आकाश लोचन भ्रमण कर यहां के आकर्षक दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया।प्राकृतिक प्रतिमाओं और कलाकृतियों को देखकर विदेशी पर्यटक काफी प्रसन्न हुए। 

 

पर्यटक गोपाल चक्रवर्ती ने बताया कि यूट्यूब इंटरनेट को खंगालने के दौरान इस स्थल के विषय में जानकारी मिली थी। तब से यह तमन्ना यहां आने की तमन्ना थी।उन्होंने बताया कि बोधगया पहुंचने के बाद उनके मित्रों ने कौलेश्वरी आने की इच्छा जाहिर की, सो यहां चला आया।

 

पर्यटकों ने यहां के चारों ओर पहाड़ों से घिरा सरोवर को काफी महत्वपूर्ण बताया।वहीं पर्वत पर स्थित पांचों पांडवों का प्रतिमा  और बौद्ध स्तूप की प्रतिमा को पर्यटकों ने अदभूत बताया। पर्यटकों ने बताया कि ऐसा स्थल में पहुंचकर बाल व नाखून कटवा कर जिंदा रहते अपना अंतिम संस्कार करा रहे हैं,जिससे कि मुक्ति पाया जा सके।वहीं विकास प्रबंधन समिति से अनुरोध किया कि मंदिर परिसर को साफ और स्वच्छ रखें। पर्यटकों को भ्रमण राजू यादव और पिंटू यादव करा रहे थे। दोनों ने बताया कि विदेशी पर्यटकों का घुमाना मेरा कर्तव्य है, ओ मेरे देश के मेहमान हैं।बहुत पहले भाषा समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था,लेकिन अब हम लोग विदेशी पर्यटकों को पूरा पर्वत के एक-एक चीजों के बारे में अच्छा से समझा देता हूं।

ट्रेंडिंग