अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर त्रेता युग जैसा दिव्य नजारा देखने को मिलेगा। 11 जनवरी को प्रभु श्रीराम की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी।यह तीन दिवसीय उत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा।इसमें भव्य धार्मिक अनुष्ठान,दीपमालाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति संगीत की गूंज सुनाई देगी।भक्ति,श्रद्धा और दिव्यता से ओत-प्रोत इस भव्य आयोजन में भाग लेना हर राम श्रध्दालु के लिए सौभाग्य की बात होगी। तीन दिन तक राम नगरी में भक्ति का महासंगम देखने को मिलेगा।
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।अब पहली वर्षगांठ पर पूरे राम नगरी को भव्य तरह से सजाया गया है। गलियां,चौक-चौराहे और घर दीपों और रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाएंगे।जिस तरह त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने पर नगरवासियों ने उनका स्वागत किया था उसी तरह यह आयोजन भी ऐतिहासिक होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रभु श्रीराम का अभिषेक करेंगे।
बहेगी सुरों में भक्ति
इस खास अवसर पर देश के प्रसिद्ध गायक-गायिकाएं अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे।अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी,सोनू निगम,शंकर महादेवन और हरिहरन प्रभु श्रीराम की स्तुति में गीत गाएंगे।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने टाइम्स म्यूजिक के सहयोग से एक विशेष भजन भी तैयार किया है,जिसे प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन रिलीज किया जाएगा।इस भजन को यतींद्र मिश्रा ने लिखा है और भारत के मशहूर गायक-गायिकाओं ने इसे गाया है।
श्रध्दालुओं में उत्साह
राम नगरी के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को दीपों से सजाने की योजना बनाई है।एक व्यापारी ने कहा कि रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का उत्सव हर घर में मनाया जाएगा।देशभर से पहुंचे श्रद्धालु भी इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।
ट्रस्ट ने पूरी की तैयारियां
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस आयोजन को प्रतिष्ठा द्वादशी नाम दिया गया है।तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य उत्सव में अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। संध्याकाल में विशेष आरती होगी और अयोध्या का हर कोना राममय हो जाएगा।
राम नगरी में उमड़ेगा श्रध्दालुओं का सैलाब
प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु राम नगरी पहुंच रहे हैं।प्रशासन ने श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है।सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रध्दालु बिना किसी परेशानी के प्रभु श्रीराम का दर्शन कर सकें।