सात समंदर पार बैंकॉक में आसमान में लहराया महाकुंभ का झंडा,13,000 फीट की ऊंचाई पर प्रयागराज की अनामिका ने बोला जय श्रीराम
सात समंदर पार बैंकॉक में आसमान में लहराया महाकुंभ का झंडा,13,000 फीट की ऊंचाई पर प्रयागराज की अनामिका ने बोला जय श्रीराम
10 Jan 2025 | 25
प्रयागराज।गंगा की धरा 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है।महाकुंभ की तैयारी अंतिम दौर में हैं।एक अद्वितीय घटना ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।सात समंदर पार बैंकाक के आसमान में 13000 फीट की ऊंचाई से दिव्य भव्य और डिजिटल महाकुंभ का आधिकारिक ध्वज लहराया गया।
प्रयागराज की अनामिका शर्मा ने ध्वज के साथ विमान से छलांग लगाई। जमीन की ओर बढ़ते हुए जय श्रीराम जय प्रयागराज का उद्घोष किया।आसमान से ही उन्होंने पूरे विश्व को महाकुंभ में प्रयागराज आने का निमंत्रण भी दिया।अनामिका की इस छलांग ने विश्व के कोने-कोने में बसे भारतीयों का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया।
बता दें कि इससे पहले अनामिका शर्मा ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जय श्रीराम के नारों के साथ बैंकॉक में ही 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी।अनामिका शर्मा महाकुंभ की समाप्ति के बाद महिला सशक्तिकरण के लिए संगम में पानी पर आठ मार्च से पहले लैंड करेंगी।पिता पूर्व वायु सैनिक अजय कुमार शर्मा ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है।