इटखोरी थाना में क्लीनिक संचालक मोहम्मद फैयाज पर दर्ज हुआ मामला

इटखोरी थाना में क्लीनिक संचालक मोहम्मद फैयाज पर दर्ज हुआ मामला

21 Sep 2024 |  13

इटखोरी थाना में क्लीनिक संचालक मोहम्मद फैयाज पर दर्ज हुआ मामला

 

छेड़छाड़ जबरदस्ती कपड़े उतारने व बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगे है फैयाज पर

 

पहले बरही और अब इटखोरी थाने में दर्ज हुआ मामला 

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी।मुखिया चुनाव से चर्चे में आए परसौनी पंचायत के परसौनी निवासी फैयाज पिता मोहम्मद रियाज के चर्चे थमते नहीं दिख रहे।अभी हाल ही में अपने क्लिनिक को लेकर भी उनका विवादों से नाता जुड़ता दिखा। जंहा प्रसाशन व पत्रकारों की सक्रियता से भयभीत हो पन्द्रह अगस्त के पहले ही क्लिनिक में नोटिस चिपका दिया गया कि हमारा क्लिनिक अभी बंद है, किंतु जैसे ही प्रसाशन व पत्रकारों की सक्रियता कम हुई क्लीनिक संचालन किया जाने लगा।मतलब पुलिस के साथ आंख मिचौली इन्हें करने में मजा आता है। ऐसा लगातार इनकी हरकतों से उजागर हो रहा है। 

 

अब ताजा मामला कल का है,जंहा एक महिला ने फैयाज पर आरोप लगाया है कि लगभग रात्रि दस बजे फैयाज मेरे घर आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा।मेरी आवाज सुन अगल बगल की दो महिलाएं आयी,जिसे फैयाज धक्का दे भाग खड़ा हुआ और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी। अभी कुछ दिन पहले ही फैयाज की साली बरही निवासी बरही महिला थाना में भी एक ऐसा आवेदन दिया है,जिसमें कहा गया है कि फैयाज हमारा बहनोई है और यह एक झगड़े को सुलझाने पहुंचा था किंतु मौका देखते ही इसने एक अन्य के साथ मिलकर इज्जत लेने की कोशिश की। बरही महिला पुलिस स्टेशन केश नम्बर 06/24 दर्ज किया भी गया है और अब इटखोरी में भी थाना कांड संख्या 101/24 दर्ज कर लिया गया है। 

 

जब इस मसले पर फैयाज से बात हुई तो उसने इसे षड्यंत्र करार दिया और पंचायत के कई लोगों का नाम लेने लगा।बड़ा प्रश्न यह है कि यह व्यक्ति एक निजी क्लिनिक का संचालन भी करता है।ऐसे में सुंदर युवतियों को देखते अगर इसकी नियत बदल जाती है तो यह क्लिनिक में भी बड़ा घटना को अंजाम दे सकता है या क्लिनिक के आड़ में नशीली दवाइयों का उपयोग करते हुए यह कइयों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर सकता है।एक के बाद एक लगातार आरोप इस व्यक्ति पर लग रहे है। प्रशासन को बड़ी कर्रवाई करते हुए सच्चाई के तह तक जाना होगा अन्यथा थाना क्षेत्र में कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

ट्रेंडिंग