Lalu Vs Manjhi गड़ेरी शर्मा मुसहर पाण्डेय बिहार में क्यों चल रहा सरनेम वार. दलित राजनीति की बिसात पर बिछने लगे मोहरे

Lalu Vs Manjhi गड़ेरी शर्मा मुसहर पाण्डेय बिहार में क्यों चल रहा सरनेम वार.

26 Sep 2024 |  23

पटना: बिहार में लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी के बीच 'जातिगत राजनीति' को लेकर जंग छिड़ गई है। दोनों नेता आगामी चुनाव में दलित वोट बैंक पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। इस खींचतान को 'टाइटल युद्ध' और 'सरनेम वार' का नाम दिया जा रहा है, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे हैं।

चुनाव के दौरान जातीय समीकरणों का असर बिहार की राजनीति पर हमेशा से रहा है। लेकिन इस बार जातीय ध्रुवीकरण पहले से ज्यादा और नफरत फैलाने वाला होता दिख रहा है। मांझी और लालू यादव के बीच जुबानी जंग से नवादा अग्निकांड का मुद्दा भी गरमा गया है। ऐसा लगता है कि इस घटना के बहाने दोनों नेता 18 प्रतिशत दलित वोट हासिल करने की फिराक में हैं। वोट की रोटी सेंकने की तैयारी शुरू हो गई है।

 

ट्रेंडिंग