वित्त मंत्री को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा मांग पत्र
वित्त मंत्री को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा मांग पत्र
06 Oct 2024 | 50
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बिशुनपुरा,गढ़वा।शनिवार को बिशुनपुरा टेंपों स्टैंड स्थित जन संवाद अभियान में आए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला ईकाई गढ़वा के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई द्वारा सरकार के साथ 28 अगस्त को हुई तय समझौते के साथ ईपीएफ देने की संचिका वित्त विभाग के पास भेजा गया था।आपके विभाग के पास लम्बित पड़े ईपीएफ संचिका अभिलम्ब कैबिनेट में संचिका को पास कराने की मांग किया गया है।
इस मौके पर सहायक अध्यापक जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव,अनिल कुमार गुप्ता,आलोक प्रताप देव,आनन्द प्रताप देव, रुपेश सिंह,सत्येन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।