फस्ट टाइम के साथ युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फस्ट टाइम के साथ युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

25 Oct 2024 |  13

 

प्रतिनिधि,देवघर।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत सारठ विधानसभा अन्तर्गत गोपीबांध मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें युवा मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ की कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों ने अपने युवा साथियों के साथ-साथ अपने परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सभी ने भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा और अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने परिजनों और अपने युवा साथियों को जागरूक करने का संकल्प लिया। आगे सभी को बताया गया कि कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने 20 नवम्बर को मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना है।फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान कचुआबांक की टीम विजेता और जमुआसोल की टीम को उप विजेता घोषित किया गया।

ट्रेंडिंग