विश्व हिंदू परिषद ने शत् प्रतिशत मतदान को लेकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

विश्व हिंदू परिषद ने शत् प्रतिशत मतदान को लेकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

27 Oct 2024 |  21

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दुलमी।विधानसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने दुलमी प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। मतदाता जागरूकता अभियान में दुलमी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग सम्मिलित हुए। 

 

जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से बंजरंग दल जिला मिलन केंद्र प्रमुख सह रामगढ़ विधानसभा सह संयोजक महेंद्र ठाकुर उपस्थित हुए।महेंद्र ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता पैसे के लालच में नहीं फंसे। किसी के बहकावे में नहीं आएं, अपना वोट निर्भीक होकर बिना भेदभाव के राष्ट्र हित राज्य हित तथा धर्म हित में शत् प्रतिशत मतदान करें। तभी एक बेहतर राष्ट्र और राज्य का विकास हो सकता है। मतदान के दिन सभी कोई मतदान अवश्य करें,राष्ट्रहित में मतदान हो इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए,जो मतदान केंद्र जाने में असमर्थ है उनको मतदान केंद्र ले जाने में सहयोग करें। ध्यान यह रहे कि देश विरोधी ताकतो,राष्ट्र को तोड़ने वाली शक्तियों ,सनातन धर्म विरोधी शक्तियों के विरुद्ध शत् प्रतिशत मतदान करना है। 

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से बजरंग दल संयोजक राम करमाली, सुदीप कुमार, राजू कुमार, दिल रंजन, सचिन, कुलदीप, बलदेव ठाकुर, महेंद्र, दशरथ, अशोक ,सहदेव, मिथुन,हेमंत , नीलकंठ चौधरी ,संजय, उमेश, राजू शर्मा, दिलीप ,संदीप चौधरी, महेंद्र, कुलदीप ,दशरथ सहित दर्जनों शामिल थे।

ट्रेंडिंग