वंदेभारत पर पथराव को लेकर रेलवे पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान,ढोल नगाड़े बजाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों से पथराव पर अंकुश लगाने की कही गई बात
वंदेभारत पर पथराव को लेकर रेलवे पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान,ढोल नगाड़े बजाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों से पथराव पर अंकुश लगाने की कही गई बात
06 Nov 2024 | 15
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,डुमरी।पारसनाथ रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेशन -पारसनाथ स्टेशन मार्ग पर रांगामाटी के पास पिछले दिनों वंदेभारत ट्रेन पर रेलवे ओवर ब्रिज के बगल से हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर जीआरपी द्वारा मंगलवार को अपराह्न जागरूकता अभियान चलाया गया।
उक्त टीम में रेलवे इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा पारसनाथ और गोमो आरपीएफ नवीन कुमार,शिवनारायण प्रसाद,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रो गुलाब यादव, रांगामाटी मुखिया जागेश्वर यादव, झामुमो से जुड़े टहल साव,दीपक साहू,भागीरथ साहू,युगल किशोर यादव आदि के नेतृत्व में रांगामाटी पंचायत में ढोल नगाड़े के साथ भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों से पथराव पर अंकुश लगाने की बात कही गई।
इस क्रम में वे यादव टोला और मुस्लिम मोहल्ला भी गए।बंदे भारत ट्रेन में हो रहे पथराव पर अंकुश लगाने में आमजनों से अपनी सक्रियता निभाने की अपील की गई।साथ ही क्षेत्र के लोगों से रेलवे इंस्पेक्टर झा ने कहा कि ट्रेन में किसी के भी द्वारा पथराव करना गलत है, क्योंकि इससे जहां क्षेत्र की छवि खराब होती है वहीं ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को चोट भी लग सकती है।
वहीं प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि गुलाब यादव ने कहा कि पथराव से रेलवे की क्षति होती है। तीन वंदे भारत ट्रेन का इस रूट से गुजरना और पारसनाथ स्टेशन में ठहराव होना हम सभी के लिए गौरव की बात है।