उपायुक्त ने होम वोटिंग का लिया जायजा,वृद्ध मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह

उपायुक्त ने होम वोटिंग का लिया जायजा,वृद्ध मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह

10 Nov 2024 |  28

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।विधानसभा चुनाव में वृद्ध मतदाता (85+) और दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार होम वोटिंग कराया जा रहा है।इसी क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने बेसर देवी,हिरण चौक और निर्मला शर्मा द्वारा बड़ी अलीगंज में होम वोटिंग का जायजा लिया गया।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने 85+ आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाता,जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना था उनके घर जाकर उत्साहवर्धन किया और लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

 

मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वरिष्ठ मतदाताओं ने खुशी जाहिर की। मतदान करने के बाद उपायुक्त ने मतदाताओं को सम्मानित किया।उपायुक्त ने मौके पर वृद्ध मतदाताओं के परिवारजनों को भी 20 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया।

ट्रेंडिंग