बालूमाथ में डीसी के नेतृत्व में निकला मतदाता जागरूकता अभियान

बालूमाथ में डीसी के नेतृत्व में निकला मतदाता जागरूकता अभियान

10 Nov 2024 |  47

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ(लातेहार)।डीसी उत्कर्ष गुप्ता शनिवार को बालूमाथ में मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।रैली प्रखंड परिसर से निकलकर थाना चौक तक गई। रैली में शामिल अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने एक दो तीन चार वोट करेगा लातेहार,पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारों लगाकर लोगों को जागरूक किया। 

 

रैली में शामिल अधिकारियों ने आगामी तेरह नवंबर को बड़ी संख्या में मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील किया।लोगों ने भी तालिया बजाकर इस प्रयास का स्वागत किया।लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सभी उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने का संकल्प लिया। डीसी उत्कर्ष गुप्ता,प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव,अंचलाधिकारी विजय कुमार और अन्य पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया।

ट्रेंडिंग