चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य चुनाव उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित
10 हजार से अधिक लोगों ने नशे को ना,वोट को हां थीम पर 330×210 फीट की मानव कलाकृति बनाई
भव्य कलाकृति को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों मतदाताओं की उमड़ी भीड़,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मत के अधिकार की दी गई जानकारी
10000 से अधिक लोगों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पढ़े गए मतदाता शपथ को दोहराया
मतदाता स्वयं भी मतदान करें और अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरक बने:रमेश घोलप
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला मुख्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुबह 8 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य चुनाव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुनाव उत्सव कार्यक्रम में सेल्फी प्वाइंट,मतदाता शपथ,हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक समेत अन्य आयोजन किए गये। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान के प्रति जागरूक होकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले और 13 नवंबर को मतदान करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि 13 नवंबर को चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है।आप सभी लोग इस चुनावी महापर्व में भाग लें।स्वयं मतदान करें तथा पूरे परिवार के साथ मतदान करें और अपने आसपास और जनने वाले लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप ने कहा कि आप सभी लोगों ने लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए शपथ लिया तथा सभी प्रखंडों से आए लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अपने घर को लौटने के बाद 13 नवंबर को स्वयं भी और परिवार के साथ मतदान करने के लिए संबंधित बूथ केन्द्रों पर जाएंगे तथा आसपास के लोगों को भी मतदान केन्द्र पहुंच कर वोट करने के लिए उत्साहित करेंगे और एक जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाएंगे। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, वृद्ध मतदाताओं के लिए वाहन, बैठने के लिए शेड समेत अन्य सुविधाएं चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही हैं। सभी मतदाता निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान करें इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप ने कहा कि इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों ने नशे को न, वोट को हां थीम पर 330×210 फीट की भव्य कलाकृति बनाई,जिसे देखने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों और जिला मुख्यालय के हजारों मतदाता दर्शक उपस्थित हुए।कार्यक्रम के दौरान ही सेल्फी अभियान में हजारों से अधिक की संख्या में महिला और पुरूष मतदाता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सेल्फी खिंचाई।
बता दें कि हस्ताक्षर अभियान,नशा को ना कहें, वोट को हां कहें बोर्ड पर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक,सामान्य प्रेक्षक,व्यय प्रेक्षक पुलिस प्रेक्षक,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा और सिमरिया,जिले के अधिकारियों समेत मतदाताओं ने हस्ताक्षर किया।स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति की गई।नाटक के माध्यम से 13 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने और मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए बहाल की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही भय मुक्त और निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का अपील किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप ने कहा कि जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्यनशील है।इसी क्रम में चुनाव उत्सव कार्यक्रम शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में आयोजित किया गया। आप सभी से अपील है कि जिला प्रशासन को इस कार्य में सहयोग करें और 13 नवंबर को अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।सभी लोगों ने मिलकर एक स्वर में 13 नवंबर को वोट करेगा चतरा का नारा बुलंद किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप ने आगे कहा इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मात्र एक दिन पूर्व इसकी अधिकारिक घोषणा की गई थी फिर भी मतदाताओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। हम सभी मतदाताओं से अपील करते है कि जिस तरह आप सभी इस कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम को सफल बनाया उसी प्रकार 13 नवंबर को भी अपनेे मतदान केन्द्र पर जाकर अपने परिवार के साथ मत का प्रयोग जरूर करें।मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जिले के स्वीप टीम एवं सभी संबंधित अधिकारी द्वारा बहुत ही कम समय में कार्यक्रम की रूप रेखा को तैयार किया गया जिसके लिए सभी को बधाई।
महिला मतदाताओं ने आयोजित सेल्फी अभियान व हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मानव कलाकृति की साक्षी बनी।महिला मतदाताओं ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। हम जागरूक मतदाता होने के नाते स्वयं तो मतदान करूंगी ही साथ ही अपने जानने वाले लोगों को भी इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए 13 नवंबर को अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहूंगी।