दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बीजीआर लिमिटेड कोल कंपनी ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया 10 इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर और 1 रिकवरी वैन
दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बीजीआर लिमिटेड कोल कंपनी ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया 10 इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर और 1 रिकवरी वैन
19 Nov 2024 | 17
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। समाहरणालय स्थित परिसर में सामान्य प्रेक्षक पाकुड़ युगल किशोर पंत, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की उपस्थिति में बीजीआर लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर मद से जिला प्रशासन को 10 इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर और 1 रिकवरी वैन उपलब्ध कराया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के मतदान करने में सहायता के लिए बीजीआर लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर मद से 10 इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया।विधानसभा चुनाव में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दिव्यांग लोगों का सर्वे कर जिन स्थानों पर दिव्यांग मतदाता होंगे, उन जगहों पर प्रशासन द्वारा मतदान से पूर्व ही व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी, जिससे दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।