आलमगीर और इरफान को उठाकर गंगा में बहा देंगे:हिमंत बिस्वा सरमा
विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए के स्टार प्रचारक असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा शरमा ने गिरिडीह के डुमरी में चुनावी सभा को संबोधित किया
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह। झारखंड विधानसभा चुनाव के एनडीए स्टार प्रचारक असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने एनडीए के आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड से भ्रष्टाचारियों को उठाकर गंगा में बहा देंगे।हिमंत ने राज्य के मंत्री आलमगीर आलम और इरफान अंसारी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि हिंदू यदि एक नहीं रहेंगे तो सेफ नहीं रहेंगे।सोमवार को एनडीए द्वारा डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
असम के मुख्यमंत्री डुमरी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में जामताड़ा,पाकुड़ में स्कूल शुक्रवार को बंद रहते हैं,क्योंकि एक समाज नमाज पढ़ने जाते हैं तो फिर हिन्दू समाज के लिए मंगलवार को क्यों नहीं बंद रहता है।कहा कि झारखंड में रामनवमी का जुलूस को रोका जाता है,क्यों झारखंड किसी जाति धर्म का है क्या।कहा कि जब हिन्दू एकजुट हुए तो भव्य राम मंदिर बनवाया।
हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि झारखंड लुटेरों का नहीं है घुसपैठियों का नहीं है ये झारखंड माटी, बेटी व झारखंडियों का है और रहेगा।कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त इरफान अंसारी एवं आलमगीर आलम को एनडीए की सरकार बनते ही गंगा में डुबाकर पवित्र किया जाएगा।कहा कि सूबे में हेमंत सोरेन की सरकार आज तक किसी को भी नौकरी नहीं दे पाई।साथ ही सीजीएल के नौकरी को 30-30 लाख रुपये में बेचा।
हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार ने जहां बीते कई महीने से बुजुर्गों का पेंशन बंदकर मंईयां सम्मान योजना चला रही है।कहा कि मंईयां सम्मान के नाम पर हमारी माताओं बहनों को ठगने का काम कर रही है हेमंत सरकार।जबकि अबुआ आवास में 30-30 हजार रुपये लिया जाता है।कहा कि हेमंत सोरेन बालू चोरी करवाता है।कहा कि झारखंड में भाजपा का सरकार आने दीजिए, सहारा इंडिया का पैसा एक एक पाई पाई दिलाएंगे।
हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही बुजुर्गों को 25 सौ और माताओं बहनों को 21 सौ रूपये दी जाएगी।कहा कि भाजपा की सरकार बनने दीजिए सीजीएल में पैसा लेकर नौकरी बेचने वाले को जेल भेजना होगा तभी हमारा और आपका झारखंड का सपना साकार होगा।कहा कि यह चुनाव झारखंड का भविष्य का निर्माण का चुनाव है,सभी उपस्थित जनसमूह से कहा कि आप सब यशोदा देवी का बेटा बेटी पिता अभिभावक बन कर जिताने का काम करें।
कार्यक्रम को सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी आजसू केन्द्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, प्रत्याशी के गंभीर बीमारी से ग्रसित पुत्र प्रदीप कुमार आदि ने संबोधित करते हुए वोट के दिन 20 नवंबर को केला छाप में देने की अपील की।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा के हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर एनडीए नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत में प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।संचालन भाजपा नेता हराधन पंडित ने किया।इस दौरान आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डु यादव, सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो,भाजपा नेता प्रदीप साहू,कामाख्या गिरि,आजसू के प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो,निर्मल जयसवाल,जिप सदस्य प्रदीप मंडल,इम्तियाज अंसारी,सुरेन्द्र कुमार,धर्मेन्द्र यादव,डुमरचंद महतो,महावीर सिंह,बेबी देवी, अंजु देवी,पार्वती देवी,कल्पना देवी, श्रीकांत स्वर्णकार, प्रो अल्लाहउद्दिन अंसारी,प्रमोद मंडल,अशोक दास, मुकेश मंडल,प्रदीप कुमार वर्मा,सुनील महतो,दीपक श्रीवास्तव और हजारों लोग उपस्थित थे।