आम आदमी के स्वास्थ्य को दरकिनार कर कोयले की फ्लाई ऐश की ढुलाई बेखौफ जारी

आम आदमी के स्वास्थ्य को दरकिनार कर कोयले की फ्लाई ऐश की ढुलाई बेखौफ जारी

19 Nov 2024 |  16

आम आदमी के स्वास्थ्य को दरकिनार कर कोयले की फ्लाई ऐश की ढुलाई बेखौफ जारी

 

टंडवा,कल्याणपुर,पिपरवार के बाद अब टंडवा से सिमरिया मुख्य सड़क से होने लगी फ्लाई ऐश की ढुलाई

 

शीघ्र ही अभियान चलाकर नियमित जांच कर करवाई की जायेगी:डीटीओ इंद्र कुमार

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,टंडवा(चतरा)।एनटीपीसी बिजली प्लांट से बिजली सप्लाई के बाद निकलने वाले कोयले का गीला कचड़ा और जले राख़ की ढुलाई से पब्लिक सड़कों में गीला कचरा (फ्लाई ऐस) की ओवरलोड ढुलाई से बीमारियों का खतरा उत्पन्न होना लाजमी बन गया है। कोयले के जले राख़ की कचड़े की ढुलाई में लगे इंफ्रा,सौरभ सागर,मोदी कंपनी चतरा जिले के टंडवा प्रखंड से सिमरिया होते हुए रामगढ़,गोला,पेटवार तक हाइवा तथा ट्रकों से ढुलाई की जा रही है।जबकी एनटीपीसी बिजली प्लांट टंडवा से नौकर्स, आरटीपीएल कंपनी द्वारा कल्याणपुर,पिपरवार,बचरा होते हुए रांची होकर रामगढ़,गोला,पेटवार ढुलाई की जा रही है। 

 

कोयले की जले कचड़े ढुलाई के दौरान पब्लिक मुख्य सड़कों में गिराने से धूलकणों से गंभीर बीमारियां उत्पन्न होने का अंदेशा उत्पन्न होने लगा है।ट्रांसपोर्टिंग में लगी छः कंपनीयां इन दिनों बेधड़क फ्लाई ऐश की ढुलाई रात्रि में कर रही हैं। बताया जाता है कि राख ढुलाई के लिए रांची और बिजुपाडा़ का रुट हो या सिमरिया का रूट संबंधित अधिकारी,दलाल,छुटभैया नेताओं को मैनेज कर रातभर टंडवा शहीद चौक तथा पब्लिक मार्गो से ढुलाई की जा रही है। 

 

बता दें कि अंदरखाने में इसी रुट से बड़े पैमाने पर राख ढुलाई की तैयारी अन्य ट्रांसपोर्टर भी कर रहे हैं।क्योंकि छः ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा ढुलाई का ग्रामीणों द्वारा प्रतिरोध पूर्व में किया जा चुका है।फिलहाल विरोध नहीं होने से मनोबल सातवें आसमान पर है। यही वजह है कि अन्य ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां भी राख ढुलाई के लिए सांठगांठ कर ढुलाई की तैयारी में हैं।घनी आबादी वाली सड़कों में गीला कचरा सूखकर सफेद धूल से तब्दील होने से भारी प्रदूषण और गंभीर बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। 

 

सूत्रों के अनुसार इस रुट से ढुलाई करने पर दो टोल टैक्स की चोरी और प्रति टन एक सौ से अधिक रुपये का अतिरिक्त वृद्धि भाड़ा ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रति ट्रक 6200 रुपये बचाकर लाखों रुपये धनोपार्जन कर रही है,जिसका अंश संबंधित अधिकारियों व बिचौलियों में भी बांटा जाता है। 

 

डीटीओ इंद्र कुमार से इस विषय पर पूछे जाने पर बताया कि शीघ्र हीं नियमित जांच वोट की अकाउंटिंग के बाद अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

गीले राख ढुलाई से सड़क पर गिरता कीचड़, सूखने के बाद उड़ता है डस्ट। वहीं परिवहन नियम को ताक पर रखकर चक्का उठाकर चलता है ट्रक।कोयले की ढुलाई के बाद अब जले कोयले की राखों की ढुलाई जारी है पब्लिक मार्गों में हाइवे का इन दिनों कब्ज़ा रहता है। जिला के डीटीओ,आरटीओ द्वारा उचित कानूनी करवाई नहीं होने से ट्रांसपोर्ट तथा ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

ट्रेंडिंग