रिम्स के 1969 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का पुनर्मिलन समारोह आयोजित,चिकित्सकों ने अपने-अपने अनुभवों को किया साझा 

रिम्स के 1969 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का पुनर्मिलन समारोह आयोजित,चिकित्सकों ने अपने-अपने अनुभवों को किया साझा 

04 Dec 2024 |  32

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।रिम्स के पूर्ववर्ती छात्रों (वर्ष 1969 बैच) का तीन दिवसीय पुनर्मिलन उत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।पहले दिन डॉ.एमएनसिंह के सौजन्य से ट्यूलिप हॉस्पिटल रिंग रोड में रंगारंग मिलन समारोह हुआ।इस मिलन समारोह में 52 चिकित्सकों ने सपरिवार भाग लिया,जिसमें इंग्लैंड में रह रहे डॉ.राजेंद्र सिंह कालरा,डॉ. सुनील सिन्हा और अमेरिका के डॉक्टर चित्रा प्रसाद भी शामिल थे।डॉ. राकेश शरण अपनी अस्वस्थता के बावजूद उपस्थित हुए और अपने साथियों के साथ मिलकर खुशियां मनाएं।इस दौरान सभी डॉक्टर अतिथियों का भारतीय संस्कृति के अनुरूप तिलक लगाकर,आरती उतारकर और शंखनाद के साथ स्वागत हुआ।

 

दूसरे दिन कैपिटोल हिल होटल में सभी चिकित्सकों ने अपने अपने विचार और तजुर्बा साझा किए।वहीं तीसरे दिन सभी सहपाठियों ने पतरातु डैम पर पिकनिक और खुशियां मनाई।
इस दौरान सभी डॉक्टरों ने नाव,बस,खेलकूद और नृत्यसंगीत आदि का आनंद उठाया।आपसी प्यार,भाईचारे में बढ़ोतरी की कामना के साथ पतरातू डैम में मिलन समारोह के बाद एक दूसरे को अलविदा कह कर मधुर यादों का खजाना इकट्ठा कर अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान कर गए।

 

मौके पर आयोजन समिति के डॉ. त्रिलोचन सिंह ने कहा कि 1969  बैच के चिकित्सकों ने इंग्लैंड,अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया एवं देश के विभिन्न हिस्सों में अपना विशिष्ठ स्थान बनाया है और राजेंद्र चिकित्सा महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

 

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर त्रिलोचन सिंह, डॉक्टर महानंद सिंह, प्रोफेसर प्रोसेनजीत सरकार, डॉक्टर मनोज कुमार राय, डॉक्टर आनंद जगनानी, डॉक्टर अशोक कुमार सिन्हा, डॉक्टर सुबीर घोष, डॉक्टर पीजी सरकार, डॉक्टर तेजकमल कालरा, डॉक्टर नरेंद्र  सिंह, डॉक्टर उमाशंकर वर्मा, डॉक्टर रमेश प्रसाद और जनसंपर्क पदाधिकारी शिव किशोर शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ट्रेंडिंग