नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने किया हुनर प्रदर्शित
नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने किया हुनर प्रदर्शित
22 Dec 2024 | 3
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी पब्लिक स्कूल के सौजन्य से नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया।इसमें प्री नर्सरी से दसवीं कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया।बिना गैस,बिना आग के प्रयोग के प्रतियोगिता में अनेक प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाएं।इसमें फ्रूट क्रीम,भेलपूरी,दही बड़े,सैंडविच,माकुती, मिल्क शेक,ग्रीन सलाद,फ्रूट सलाद,नारियल के लड्डू आदि को तैयार कर विद्यार्थियों ने अपने-अपने पकवानों की विशिष्टताओं का प्रदर्शन किया।स्कूल सचिव मोहम्मद तौहीद ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि चेयरमैन मोहम्मद सईद और डायरेक्टर प्रोफेसर जावेद अहमद थे। स्कूल की प्रिंसिपल सना जावेद,उप प्रिंसिपल शबनम परवीन ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि बिना ईंधन के भोजन बनाना पर्यावरण के लिए अच्छा है। साथ ही विपरीत स्थितियों में ये हमें आत्मनिर्भर भी बनाते हैं।
कार्यक्रम में स्कूल से सभी शिक्षक,स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहीं।