चतरा महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय 28वें युवा महोत्सव झूमर का हुआ समापन
ओवरऑल चैंपियन विनोबा भावे की टीम बनी और रनर अप चतरा कॉलेज चतरा की टीम बनी
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।चतरा महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय 28वें युवा महोत्सव झूमर 2024 का शुक्रवार को समापन हो गया।इसमें प्रतिभागियों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिनमें क्लासिकल डांस,पेंटिंग क्ले मॉडलिंग,नाटक,मेंहदी रंगोली,पोस्टर मेकिंग, डिवेट,फोटोग्राफी,क्विज,वेस्टर्न वोकल,स्किट,वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग,फोक डांस,वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल,सोलो म्यूजिक,पोस्टर मेकिंग मुख्य रूप से था।प्रतियोगिता कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।
युवा महोत्सव के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और कला के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों ने सुर्खियां बटोरी।नाटक और नृत्य के अभिनय शैली से,डिबेट में हिंदी और अंग्रेजी व संस्कृत भाषा के संवाद से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। लोकगीत और कथक नृत्य का मंचन बहुत ही रोमांचक रहा।
इन दोनों कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया। सुरताल और नृत्य के बीच कॉलेज का वातावरण खुशनुमा बना रहा। जहां एक ओर रंगोली के रंग में प्रतिभागी और दर्शक डूब गए वहीं दूसरी ओर वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थी विषय के प्रति गहरी समझ और आत्मविश्वास का परिचय दे रहे थे।युवा महोत्सव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले 21 महाविद्यालयों के लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार झा ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय अपनी शिक्षा,संस्कृति व संस्कारों के लिए पूरे देश में जाना जाता है।प्राचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय युवा महोत्सव झूमर का समापन शुक्रवार को हो गया।साथ ही समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालयों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अभिभावक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने में जुटा रहा कॉलेज प्रबंधन,विभिन्न छात्र संगठनों का रहा सहयोग
चतरा जिले के ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान चतरा कॉलेज चतरा की मेजबानी में हो रहे तीन दिवसीय 28वें युवा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए पूरा कॉलेज प्रबंधन तीन दिनों से लगातार जुटा रहा। प्राचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार झा,आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर मनीष दयाल,बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नंदकिशोर सिंह, डॉक्टर एल्विन बाखला, डॉक्टर शोभा कुजूर, डॉक्टर डीएन राम, डॉक्टर बिस्मिल्लाह खान, डॉक्टर बालेश्वर राम,डॉक्टर हेमंत कुमार मिश्रा, प्रोफेसर विवेक,डॉक्टर एनके सिंह, प्रोफेसर अतुल, प्रोफेसर अमित, प्रोफेसर प्रेम बंसत, डॉक्टर मुमताज, प्रोफेसर चंद्रकांत कमल, प्रोफेसर श्रेया सहित अन्य सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी अतिथि सत्कार में जुटे रहे। इसके अलावा विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेता भी महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग किये। कॉलेज प्रबंधन की ओर से महोत्सव को यादगार बनाने का हर संभव प्रयास किया गया।मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,पूर्व प्राचार्य और अभिभावक उपस्थित रहे। हर्ष और उल्लास पूर्ण माहौल में यह युवा महोत्सव समाप्त हुआ।